Breaking News
गाजीपुर : फरार चल रहे अभियुक्त को तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।27/04/025को
फरार चल रहे अभियुक्त को तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
जखनिया, गाज़ीपुर।भुडकुडा कोतवाली अंतर्गत चौजा खास गांव स्थित दुल्लपुर मार्ग पर मां काली मंदिर के पास भुडकुडा पुलिस ने दुल्लहपुर थाना के देवां गांव निवासी अमित जायसवाल को एक तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस व 315 बोर के साथ धर दबोचा अभियुक्त को पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी भुडकुडा थाने में आर्मस एक्ट व पास्को सहित दुल्लहपुर थाने में आधा दर्जन मुकदमा में बांछित है वह फरार चल रहा था मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही भुडकुडा कोतवाली के एस आई मोहम्मद सैफ, कांस्टेबल अमन व शशि भूषण शर्मा ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।