गाजीपुर : ब्राह्मणों के ऊपर अभद्र टिप्पणी को लेकर फिल्म निर्माता पर मुकदमा दर्ज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।24/04/025को
ब्राह्मणों के ऊपर अभद्र टिप्पणी को लेकर फिल्म निर्माता पर मुकदमा दर्ज।
जखनिया, गाजीपुर।ब्राह्मणों के उपर अभद्र टिप्पणी करने वाले विवादास्पद फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर क्षेत्र के पंकज दुबे पुत्र सुरेंद्र दुबे निवासी यूसुफपुर थाना शादियाबाद ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गाज़ीपुर को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 22 अप्रैल को फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने सामाजिक रूप से ब्राह्मणों के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए अपने इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट किया कि ब्राह्मण पर पेशाब करेंगे जिससे ब्राह्मण सहित मै व्यक्तिगत रूप से आहत हुआ हूं ब्राह्मण जाति का होने पर अपमानित हो रहा हूं उक्त टिप्पणी फिल्म निर्माता द्वारा करने पर संविधान के लिए अवमानना है भारतीय संविधान में हर जाति के लोगों को ससम्मान जीने का अधिकार प्रदान करता है लेकिन वह जाति एवं असौहार्द फैलाने का उचित प्रयास अपने व्यावसायिक लाभ के लिए किए हैं जो सामाजिक हित में नहीं है उन्होंने ब्राह्मण समाज का अपमान करते हुए उनकी मूल भावना के खिलाफ समाज में वह वैमनष्यता एवं घृणा फैलाने का कार्य किया है जिस पर न्याय हित में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप को न्यायालय में विचारण हेतु तलब किया जाना आवश्यक है पंकज दुबे द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए बीएनएस की धारा 196, 353,356,352 के अंतर्गत मामला पंजीकृत करते हुए 1 मई को अग्रिम तारीख निर्धारित की गई है।