गाजीपुर : यूनियन बैंक की बदहाल व्यवस्था से ग्राहक परेशान,बैंक मित्रों के सहारे चल रही ब्रांच

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/04/025को
यूनियन बैंक की बदहाल व्यवस्था से ग्राहक परेशान,बैंक मित्रों के सहारे चल रही ब्रांच।
जखनिया, गाजीपुर।स्थानीय कस्बे में स्थित यूनियन बैंक की जखनिया शाखा पर उच्चाधिकारियों की उपेक्षा के चलते अपनी बदहाली पर आंसू बहाने के लिए विवश है इस शाखा में कर्मचारियों की कमी लंबे अरसे से है पिछले वर्ष कैशियर का स्थानांतरण हो गया वही 31 मार्च को विशेष सहायक का स्थानांतरण होने के बाद भी किसी कर्मचारी की नियुक्ति नहीं हुई तहसील मुख्यालय पर स्थित सबसे पुरानी बैंक की शाखा होने की वजह से इसका व्यवसाय करीब 250 करोड़ के आसपास है शाखा में शाखा प्रबंधक को लेकर मात्र पांच कर्मचारी कार्यरत हैं ग्राहकों का कहना है कि बैंक में छोटे कामों के लिए भी घंटो समय लगता है जिससे लोग शाखा में जाना नहीं चाहते और दिन पर दिन ग्राहकों की संख्या घटती जा रही है शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार का कहना है कि अगर कर्मचारी मिलेंगे तो बैंक की सुविधा और बेहतर हो जाएगी जबकि क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि वहां कर्मचारियों की कोई कमी नहीं है बैंक का ज्यादातर कार्य बैंक मित्रों के सहारे चल रहा है जबकि बैंक मित्रों से भी बात करने पर पता चला कि उनके भी कार्य शाखा पर सही नहीं हो पा रहे हैं स्थानीय ग्राहकों का कहना है कि पुरानी शाखा होने की वजह से व्यवसाय के अनुरूप कर्मचारी होने चाहिए ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके.