गुरुग्राम : द्रोणाचार्य कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव के साथ वायु प्रदूषण पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
द्रोणाचार्य कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव के साथ वायु प्रदूषण पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने इनक्यूबेशन सेंटर के सहयोग से आज एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों को स्टार्टअप्स और कंपनियों से सीधे संवाद करने का बेहतर अवसर प्राप्त हुआ।कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो लीलमणी गौड़ ने बताया कि
इस ड्राइव में 150 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिससे विद्यार्थियों की रोजगार के प्रति तत्परता और उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। चयन प्रक्रिया और संवाद के विभिन्न दौरों के बाद लगभग 50 से ज्यादा विद्यार्थियों को आगे की इंटरव्यू प्रक्रिया और संभावित नियुक्तियों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।
इस कार्यक्रम में आव्या, मैकेनिक गुरु, सासएरो, वीवीडीएन सहित कई प्रमुख स्टार्टअप्स और कंपनियों ने भाग लिया।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पुष्पा अंतिल ने इस पहल पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा महाविद्यालय हमेशा शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई को पाटने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्लेसमेंट ड्राइव केवल नौकरी के प्रस्तावों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे छात्रों को वास्तविक दुनिया का अनुभव देने का भी काम करेगा ।वहीं यूनाइटेड वे दिल्ली नामक एनजीओ द्वारा कंपोस्टिंग एवं वायु प्रदूषण पर आज एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को कंपोस्टिंग, वायु प्रदूषण एवं प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूक करना था।संगोष्ठी के दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों को कंपोस्टिंग की प्रक्रिया, उसके पर्यावरणीय लाभ तथा घरेलू कचरे के उचित निपटान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही वायु प्रदूषण के कारणों, उसके दुष्प्रभावों और नियंत्रण के उपायों पर भी चर्चा की गई।इस अवसर पर डॉ. नेहा जैन, विकास यादव, पूजा रानी , राजकुमारी एवं कांती उपस्थित रहीं ।