झांसी : बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर सौंपा गया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर सौंपा गया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
“राज्य हमारा अधिकार है, हम इसे लेकर रहेंगे” का गूंजा नारा
झांसी, 24 अप्रैल:बुंदेलखंड राज्य की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं ने आज झांसी महानगर में ज़िला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने सरकार से पृथक बुंदेलखंड राज्य के गठन की मांग करते हुए नारे लगाए — “राज्य हमारा अधिकार है, हम इसे लेकर रहेंगे!”
ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में समिति के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री यज्ञेश गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री पुनीत अग्रवाल, क्षेत्रीय सह संयोजक संजय अग्रवाल, बीके गुप्ता, महानगर जिला अध्यक्ष दीपक साहू, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा सहित ज्ञानेश्वर कुशवाहा, भारत कुशवाहा, विशाल ठाकुर, वीरेन्द्र झा, इस्माइल खा, कमलेश परिहार, रोहित परिहार, रहीस खान, कृष्णबिहारी तिवारी, आशीष उपाध्याय, दीनानाथ शर्मा, विनोद जोशी, सोलमन जोसफ और अन्य अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
ज्ञापन में कहा गया कि बुंदेलखंड वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है। यहाँ के लोगों को मूलभूत सुविधाओं, सिंचाई के संसाधनों, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रखा गया है। राज्य गठन से ही क्षेत्र का समुचित विकास और जनकल्याण संभव है।
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब यह संघर्ष निर्णायक मोड़ पर है और बुंदेलखंड की जनता अपने अधिकार के लिए पीछे नहीं हटेगी।
Balram Singh
India Now24