Breaking Newsशिक्षा
FIIT JEE धोखाधड़ी: ईडी ने संचालकों के 10 ठिकानों पर मारे छापे, 12 हजार बच्चों की फीस लेकर कोचिंग बंद की थी

FIIT JEE धोखाधड़ी: ईडी ने संचालकों के 10 ठिकानों पर मारे छापे, 12 हजार बच्चों की फीस लेकर कोचिंग बंद की थी
12 हजार बच्चों की फीस लेकर कोचिंग बंद करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एफआईआईटी जेईई कोचिंग संचालकों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की और मालिक के दिल्ली नोएडा के आवास को खंगाला प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एफआईआईटी जेईई कोचिंग धोखाधड़ी के मामले में संचालकों के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के 10 ठिकानों पर छापा मारा और मालिक डीके गोयल के नोएडा और दिल्ली के आवास को टीमों ने खंगाला।
आरोप है कि हाल ही में करीब 12 हजार बच्चों की फीस लेकर कोचिंग बंद कर दी थी। लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में कंपनी के खिलाफ सर्वाधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे। ईडी के लखनऊ जोनल कार्यालय की टीमें छानबीन कर रही हैं।