गोरखपुर खाकी’ के घेरे में विधायक: ‘तिवारी हाता’ पर टिप्पणी…अचानक बढ़ी इनकी सुरक्षा

गोरखपुर खाकी’ के घेरे में विधायक: ‘तिवारी हाता’ पर टिप्पणी…अचानक बढ़ी इनकी सुरक्षा
बीते दिनों चिल्लूपार के पूर्व विधायक और सपा नेता विनय शंकर तिवारी को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने दिवंगत पंडित हरिशंकर तिवारी, सपा नेता विनय शंकर तिवारी व भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी के खिलाफ कई पार्ट में वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था।
चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी अब पुलिस के सुरक्षा घेरे में चलेंगे। एसएसपी ने मंगलवार को विधायक की सुरक्षा बढ़ाते हुए आधुनिक असलहों से लैस पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। अब विधायक से मिलने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई के बाद विधायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पंडित हरिशंकर तिवारी के परिवार पर टिप्पणी की थी। तनाव के चलते खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई है। बीते दिनों चिल्लूपार के पूर्व विधायक और सपा नेता विनय शंकर तिवारी को ईडी ने गिरफ्तार किया था।
इसके बाद चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने दिवंगत पंडित हरिशंकर तिवारी, सपा नेता विनय शंकर तिवारी व भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी के खिलाफ कई पार्ट में वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था। इसमें कई तरह की टिप्पणी की गई थी।
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। इसके बाद चिल्लूपार क्षेत्र में एक शिलापट्ट तोड़ने से तनाव और बढ़ गया। इस बीच एलआईयू ने एक रिपोर्ट जारी की। इसको देखते हुए एसएसपी ने चिल्लूपार विधायक की सुरक्षा बढ़ाई है। इसको लेकर क्षेत्र में भी चर्चाओं का दौर फिर शुरू हो गया है। इस संबंध में स्व. हरिशंकर तिवारी के पुत्र व पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी ने कुछ भी कहने से इन्कार किया है।