गुरुग्राम : आतंकवाद के विरुद्ध गुरुग्राम से दिल्ली इंडिया गेट तक काली पट्टी बाँधकर साइकिल यात्रा का आयोजन

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
आतंकवाद के विरुद्ध गुरुग्राम से दिल्ली इंडिया गेट तक काली पट्टी बाँधकर साइकिल यात्रा का आयोजन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों के बलिदान के विरोध में आज दिनांक 27 अप्रैल रविवार को गुरुग्राम से दिल्ली के इंडिया गेट तक एक विशेष साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रभक्ति पूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व परमवीर सिंह यादव ने किया।
यह साइकिल यात्रा रविवार प्रातः 5:00 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 10 ए स्थित सामुदायिक केंद्र से प्रारंभ हुई और इंडिया गेट, नई दिल्ली पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान सभी प्रतिभागियों ने बाजू पर काली पट्टी बाँधकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।
इंडिया गेट पहुँचने के उपरांत सभी ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर वीरगति को प्राप्त हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अभियान में प्रमुख रूप से समाजसेवी श्री परमवीर यादव, श्री होराम, एडवोकेट जोगिंदर अंजना और श्री सोनू अंजना* जैसे समाजसेवियों ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों ने आतंकवाद के विरुद्ध अपने दृढ़ संकल्प और देशप्रेम का परिचय देते हुए इस साइकिल यात्रा को सफल बनाया। इस पहल के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और शहीदों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देगा।