लखनऊ सीएम योगी की अपील- एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ें हर देशवासी, मन की बात में पीएम मोदी ने किया जिक्र

लखनऊ सीएम योगी की अपील- एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ें हर देशवासी, मन की बात में पीएम मोदी ने किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि ये अभियान हर भारतवासी को प्रकृति से रिश्ते को प्रगाढ़ करने का अवसर देता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में शुरू एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ने की अपील की है। प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को मन की बात में एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिक्र सुनने के बाद सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए अभियान की सराहना करते हुए लिखा है कि आज नया भारत पर्यावरण के क्षेत्र में भी दुनिया का पथप्रदर्शक बन रहा है।
प्रधानमंत्री ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान हर भारतवासी को प्रकृति से अपने रिश्ते को प्रगाढ़ करने का अवसर प्रदान करता है।ये भी पढ़ें – पहलगाम हमला: अखिलेश यादव की मांग, आतंकी घटना के मृतक आश्रितों को 10-10 करोड़ और नौकरी दे सरकार
5 जून को इस अभियान में जुड़ना, एक वृक्ष लगाना और उसे अपनी मां के चरणों में समर्पित करना पुण्य कार्य है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए लिखा कि मां जीवन देती हैं, वृक्ष प्राणवायु देते हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विगत आठ वर्ष में 204.92 करोड़ पौधरोपण किया गया है।