रायबरेली : लखनऊ में मेराडोर बिल्डर्स का बड़ा निवेश, समेसी-नगराम रोड पर बनेगा वाटर पार्क और रेजिडेंशियल टाउनशिप लालगंज रायबरेली !

लखनऊ में मेराडोर बिल्डर्स का बड़ा निवेश, समेसी-नगराम रोड पर बनेगा वाटर पार्क और रेजिडेंशियल टाउनशिप
लालगंज रायबरेली !
एस,के, कुशवाहा संवाददाता इन्डिया नाॐ २४ रायबरेली !
लखनऊ जी-20 समिट के बाद उत्तर प्रदेश में निवेश का जो सिलसिला शुरू हुआ था, उसका असर अब राजधानी लखनऊ में भी ज़मीन के दामों में देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में मेराडोर बिल्डर्स ने समेसी, नगराम रोड पर एक भव्य प्रोजेक्ट की घोषणा की है। कंपनी यहां लगभग 4.5 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में वाटर पार्क के साथ-साथ कमर्शियल और रेजिडेंशियल टाउनशिप विकसित करने जा रही है।
प्रोजेक्ट की खासियत यह होगी कि इसमें 30 फीट और 40 फीट चौड़ी सड़कें, अत्याधुनिक सुविधाएं और हरियाली से भरपूर फार्म हाउस भी तैयार किए जाएंगे। यह क्षेत्र लखनऊ के विकासमान इलाकों में से एक है, जहां निवेशकों की रुचि तेजी से बढ़ रही है।
प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी साझा करने के लिए आयोजित मीटिंग में मेराडोर बिल्डर्स के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री अजीत सिंह, महा प्रबंधक अजय चौहान और जोनल हेड राम कुमार साहू उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजनकर्ता राम मिलन शर्मा और आनंद शर्मा भी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी बैठक का सफल संचालन किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अनुज वर्मा जी, मोटिवेशनल स्पीकर, ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि “यह प्रोजेक्ट न केवल लखनऊ के रियल एस्टेट सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा।”
मेराडोर बिल्डर्स के इस पहल से न केवल समेसी और नगराम क्षेत्र का कायाकल्प होगा, बल्कि आसपास के गाँवों को भी शहरी विकास का सीधा लाभ मिलेगा जिसमें मनीष कुमार द्विवेदी करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजकुमार शर्मा राजेश गुप्ता संतोष कुमार पत्रकार नसीम कुरैशी विनोद रवि शंकर मनीष कुमार रविंद्र कुमार अनिल गुप्ता हंसराज विश्वकर्मा श्री राम फौजी रमेश चौरसिया राजू प्रधान आदि लोग मौजूद रहे.