लौलई : सब स्टेशन से लेकर पूरे फीडर पर कार्य होना है

सब स्टेशन – लौलई
फीडर – मल्हौर
कार्यस्थल- सब स्टेशन से लेकर पूरे फीडर पर कार्य होना है
कार्य- HT लाइन में पोल लगाने का कार्य एवं लाइन में जर्जर तारों के जगह नये तारों का प्रतिस्थापन
उपर्युक्त फीडर पर
दिनांक:- 25.04.2025 को भारत सरकार की योजना आरडीएसएस के अंतर्गत विद्युतीकरण का कार्य किया जाना है, अतः नंदपुर गांव , केसरी कालोनी , महाकालेश्वर मंदिर , मल्हौर गांव , रेलवे स्टेशन, गणपति चौराहा , आसरा कालोनी , चंद्रप्रकाश नगर , नंदपुरी कालोनी , चक मल्हौरी , डूडा कालोनी , मल्हौर पूर्वा , lps लॉन , Shakti Height , विनम्रता अपार्टमेंट, नम्रता स्थान , मल्हौर गांव मस्जिद , पकड़िया के पेड़ 400 kva ट्रांसफार्मर, बाबा कुटिया , बारात घर , मेला मैदान ,jio टावर, श्याम society, श्याम society के बगल, पुलिस line , ओवर ब्रिज के बगल इन क्षेत्रों में प्रातः 10:00 बजे से सायं 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
असुविधा के लिए खेद है।
देशहित में बिजली बचाएं,
अनावश्यक विद्युत उपकरणों को ना चलाऐं l
अधिशासी अभियन्ता
चिनहट लखनऊ