सिंगाही खीरी : सिंगाही थाने में तैनात अंडर ट्रेनिंग दरोगा आकाश भाटी पर पत्रकार से अभद्र व्यवहार तथा झूठा मुकद्दमा लिख जेल भेजने वा पांच हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पत्रकार गुरमीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर दरोगा के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

सिंगाही खीरी – सिंगाही थाने में तैनात अंडर ट्रेनिंग दरोगा आकाश भाटी पर पत्रकार से अभद्र व्यवहार तथा झूठा मुकद्दमा लिख जेल भेजने वा पांच हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पत्रकार गुरमीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर दरोगा के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
जसवन्त कुमार वर्मा,
लखीमपुर खीरी,
जानकारी के अनुसार, गुरमीत सिंह की गांव के ही कुछ लोगों से मामूली कहासुनी हो गई थी जिसपर गुरमीत सिंह ने थाने में फोन कर पुलिस सहायता मांगी मौके पर पहुंचे दरोगा आकाश भाटी ने पत्रकार से ही अभद्रता करने लगे इसका जब पत्रकार गुरमीत सिंह ने विरोध किया तो पत्रकार को जबरन गाड़ी में बिठाकर थाने ले आए थाने में पत्रकार गुरमीत सिंह का मोबाइल फोन छीन लिया और उन्हें हवालात में बंद कर दिया पत्रकार गुरमीत सिंह को थाने में बंद करने की सूचना पर इलाके के पत्रकार इकट्ठा होने लगे तब दरोगा आकाश भाटी ने
दोनों पक्षों में सुलह-समझौता करा दिया सुलह समझौता कराने के बाद दरोगा आकाश भाटी ने पत्रकार गुरमीत सिंह से 5000, रुपए की रिश्वत मांगी रिश्वत न देने पर दरोगा आकाश भाटी ने पत्रकार गुरमीत सिंह को झूठे केस में मुकद्दमा लिख जेल भेजने की धमकी दी जिस कारण गुरमीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र देकर दरोगा आकाश भाटी के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
दरोगा आकाश भाटी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। सीओ निघासन महक शर्मा ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी।