सीएम योगी कल देवरिया में करेंगे सौगातों की बरसात, 501 परियोजनाओं का देंगे तोहफा

सीएम योगी कल देवरिया में करेंगे सौगातों की बरसात, 501 परियोजनाओं का देंगे तोहफा
देवरिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मंगलवार को देवरिया के दौरे पर रहेंगे।सीएम देसही विकास खंड के राजकीय महाविद्यालय पड़ियापार में सौगातों की बरसात करेंगे।सीएम 676 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत की 501 परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम 253.64 करोड़ की 341 परियोजनाओं का लोकार्पण और 422.67 करोड़ से अधिक की 160 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सोमवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही,डीएम दिव्या मित्तल,एसपी विक्रांत वीर,सीडीओ प्रत्यूष पांडेय,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।
जिला पंचायत की सर्वाधिक 251 परियोजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण
सीएम योगी 341 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे,इसमें सर्वाधिक परियोजनाएं जिला पंचायत की 251 परियोजनाएं होंगी।वहीं लोक निर्माण विभाग की 29 कार्यों का भी लोकार्पण होगा,इसमें देवरिया-बरहज मार्ग से बनकटिया बरछौली संपर्क मार्ग,छपरा गांव से बरछौली टोला संपर्क मार्ग नवनिर्माण,ग्राम नदुआ से सिसई गुलाब राय स्टेशन तक मार्ग का नवनिर्माण,देवर