Breaking Newsशिक्षा

गुरुग्राम : पुस्तकें एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम – शीतला कॉलोनी, गुरुग्राम मे आयाजित

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

पुस्तकें एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम – शीतला कॉलोनी, गुरुग्राम मे आयाजित

ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन एवम कैप्को द्वारा शीतला कॉलोनी, गुरुग्राम में स्लम क्षेत्रों के बच्चों के लिए चल रही रेमेडियल कक्षा में पुस्तकों और स्टेशनरी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक बच्चों को लाभ प्राप्त हुआ।
पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुग्राम में हरित सोच – पुस्तक व बोर्ड खेल दान अभियान को सफल बनाने में कैप्को गुरुग्राम सीएसआर कमेटी के सदस्यों – प्रिंसी पाल, अभिषेक सरावगी और बर्खा मनराल की विशेष भूमिका रही। इन सभी ने अत्यंत उत्साह, प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ इस आयोजन को सफल बनाया। ये सदस्य गुरुग्राम मे सीएसआर गतिविधियों का नेतृत्व कर रहे हैं और कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं और समाज के सभी वर्गों में पठन-पाठन की आदत को विकसित करना है। उनहोने कहा कि फाउंडेशन स्लम क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान कर एक अत्यंत सराहनीय कार्य कर रहा है। शिक्षा जीवन में प्रगति और विकास के द्वार खोलती है और यह सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है।

श्री वीरेंद्र सिंह बोकन, सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा की शिक्षा क्षेत्र में फाउंडेशन का कार्य उल्लेखनीय है। इस प्रकार की कक्षाओं का संचालन करना साधारण कार्य नहीं है। बच्चों को शिक्षा प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा रही है।

इस कार्यक्रम में श्रीमती सुमन नारायण, सुश्री शिवानी एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

श्री एम. पी. शर्मा, अध्यक्ष, ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि फाउंडेशन स्लम समुदायों के बच्चों के लिए निरंतर कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने शीतला कॉलोनी में रेमेडियल कक्षाओं का सुंदर संचालन करने के लिए सुश्री सुमन नारायण के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने शिवानी को एक समर्पित शिक्षिका के रूप में याद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button