फतेहपुर : पंचायती राज दिवस आयोजन में पहलगाम आतंकी हमले की हुई भरसक निंदा,कठोरतम कदम उठाए जाने की सरकार से हुई पुरजोर मांग

फतेहपुर : पंचायती राज दिवस आयोजन में पहलगाम आतंकी हमले की हुई भरसक निंदा,कठोरतम कदम उठाए जाने की सरकार से हुई पुरजोर मांग
सुजानपुर में प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में आज 24 अप्रैल राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर बैठक के आयोजन में लोगों ने समझा पंचायती राज दिवस का महत्व
हाल ही में घटित अत्यंत दुखद हृदय विदारक आतंकी घटना पर मृतकों के लिए मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि
24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जिले के ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुजानपुर ( बहुआ देहात ) में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया । ग्राम प्रधान व बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष तथा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन कर पंचायती राज दिवस का महत्व समझाया गया और देश में पंचायती राज स्थापना उपरांत मिले अधिकारों का प्रयोग कर विकसित ग्राम निर्माण के लक्ष्य को साथ लिए गांव के विकास व ग्रामवासियों की प्रगति के लिए ग्राम प्रधान हेमलता पटेल द्वारा गांव में कराए गए विभिन्न विकास प्राइमरी स्कूल, मॉडल स्कूल, डिग्री कालेज, मिनी सचिवालय भवन,आंगनवाड़ी, रास्ता नवनिर्माण,पात्रों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का अथक प्रयास आदि कार्यों पर प्रकाश डाला गया गांव के प्राइमरी स्कूल में बालसभा भी आज आयोजित की गई साथ ही हाल में घटित जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अत्यंत दुखद हृदय विदारक आतंकी घटना की भरसक निंदा की गई व पहलगाम के दुस्साहसी कायराना आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके परिवारों को शोक संवेदना अर्पित की गई । प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है। यह मानवता के सिद्धांतों पर प्रहार है। इस कायराना हमले में कई लोगों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है,इस हमले में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं रक्षा मंत्रालय व केन्द्र सरकार से हमारी यह पुरजोर मांग है कि त्वरित कारवाई करते हुए सख्त से सख्त संदेश दें ताकि भविष्य में किसी भी भारतीय नागरिक की जान बर्बर हिंसा की भेंट न चढ़े और ऐसी हृदय विदारक आतंकी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो | इस अवसर पर प्रधान हेमलता पटेल के साथ अर्चना सिंह, रेखा रानी,पीरामल फाउंडेशन राइटर प्रोग्राम मैनेजर रोहिणी रॉय, अदिति, सुमन, कमला, नीरज, अमन, सत्यम,विजमा, रंजना, सोनी, कमला आदि लोग मौजूद रहे |
Balram Singh
India Now24