Breaking News

रायबरेली : कश्मीर के पहलगाम में पर्यटको के 26 लोगो की निर्मम हत्या, स्कूली बच्चो ने .2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि . की अर्पित 

लोकेशन रायबरेली

राजेन्द्र कुमार India now24 तहसील रायबरेली

कश्मीर के पहलगाम में पर्यटको के 26 लोगो की निर्मम हत्या, स्कूली बच्चो ने .2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि . की अर्पित

रायबरेली,, आज दिनांक .24 मार्च .2025 दिन .गुरुवार को सताव .विकास खण्ड क्षेत्र के अटौरा, स्थिति .सकलनारायण मेमोरियल पब्लिक स्कूल अटौरा बुज़ुर्ग , के छात्र –छात्राओं ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों समेत 26 लोगों की निर्मम हत्या के बाद सभी शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए मोमबत्ती जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
इस शोक की घड़ी मे .विद्यालय . के .संस्थापक ने इस घटना को कायराना पूर्ण बताया और भारत सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान पर पांच अभूतपूर्व प्रहार किए। इनमें सबसे अहम ये है कि सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया। सरकार ने तीनों सेनाओं से अलर्ट रहने काे भी कहा है।भारत सरकार के इस निर्णय को सराहनीय कदम बताया |
प्रधानाचार्य ने कहा कि पड़ोसी देश के द्वारा की गई आतंकी घटना को अत्यंत निंदनीय कार्य कहा और सेना इस घटना का मुहतोड जवाब दे |
प्रभारी कौशलेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग के सेना, नौसेना और वायुसेना के जो भी सलाहकार हैं उन्हें गैर जरूरी घोषित कर दिया जाय |
प्रधानाध्यापक श्री मती रेनू जी ने कहा कि इस दुखद घटना हम सभी देशवासी शहीदों के परिवार के साथ है
साथ .विद्यालय के समस्त शिक्षकों शिक्षिकाओ ने इस घटना को अत्यंत दु:खद बताया और भावपूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित की | जिसमे सन्तोष तिवारी , दिलीप त्रिवेदी , सुरेन्द्र यादव , अमित सिंह , उपेन्द्र , अनीता , वंदना , दिनेश तिवारी , आफताब आलम आदि उपस्थिति रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button