गाजीपुर : एकल समूह के महिलाओं द्वारा कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में हुई घटना में शहीद हुए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/04/025को
एकल समूह के महिलाओं द्वारा कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में हुई घटना में शहीद हुए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि।
गाजीपुर।एकल अभियान द्वारा जम्मू कश्मीर के पहल गांव में आतंकी हमले के विरोध में अंचल सैदपुर एकल अभियान के 80 ग्राम से आये हुए आचार्य बहनों व कार्यकर्ताओं द्वारा गोविंद जखनिया पंचायत भवन से जुलूस निकालकर रोष जताया है।
इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जम के नारे बाजी किया व देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। जुलूस गोविंद जखनिया पंचायत भवन से निकलकर जखनियां तहसील सभा में तब्दील हुआ। वही अंचल अभियान प्रमुख संजय कुमार जी ने कहा आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भारत के प्रत्येक नागरिकों को एकजुट होना होगा ऐसे हमले हम लोगों को कमजोर नहीं कर सकता बल्कि हमें राष्ट्र निर्माण में और मजबूती से जुटने के लिए प्रेरित करते हैं। और हम सरकार को संदेश यह देना चाहते हैं की एक बार और सर्जिकल स्ट्राइक हो जिससे पाकिस्तान को मंसूबों पर पानी फिरे।
इस मौके पर संजय कुमार आंचल अभियान, नीलम चौबे अंचल प्रशिक्षण प्रमुख ,श्री रणजीत सिंह जी, श्री अशोक पांडे जी, ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता,संच प्रमुख मनोरमा जी, उषा जी, सीमा जी, रीना कुमारी, संच व्यास कमिश्नर जी संतोष जी आदि आचार्य बहने समिति बंधु उपस्थित रहे।